90% लक्ष्य प्राप्त करने पर कलेक्टर को मिला प्रशस्ति पत्र
90% लक्ष्य प्राप्त करने पर कलेक्टर को मिला प्रशस्ति पत्र 
11/11/2024 महबूब खान 

90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर कलेक्टर को मिला प्रशस्ति पत्र
टीकमगढ़, 11 नवंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स )
         9893776501
******************************
   जिले में संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 22 सितम्बर 2024 को आयोजित नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 90 प्रतिशत से अधिक नवसाक्षरों के शामिल होने पर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र हरजिन्दर सिंह द्वारा कलेक्टर अवधेश शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुये कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आरके पस्तोर, जिला शिक्षा अधिकारी आईएल आठया, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग सहित पूरी टीम को बधाई देते हुये अपेक्षा की गई कि सभी पूरी क्षमता व लगन से जिले को साक्षर बनाने हेतु समस्त विभागों के समन्वय कर बेहतर प्रयास करें। मूल्यांकन परीक्षा में
ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ जिले में सितम्बर 2024 की परीक्षा में 39093 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिले द्वारा परीक्षा में 35201 नवसाक्षरों को शामिल कराकर 90 प्रतिशत से अधिम लक्ष्य प्राप्त किया गया।