पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पूजा अर्चना कर जगत कल्याण के लिए की कामना
पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पूजा अर्चना कर जगत कल्याण के लिए की कामना 
31/10/2024 महबूब खान 
पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पूजा अर्चना कर जगत कल्याण के लिए की कामना 
टीकमगढ़, 31 अक्टूबर 2024
      (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
          9893776501
******************************
  31 अक्टूबर 2024 गुरुवार के दिन स्थानीय राजमहल के पास स्थित निज निवास गजानन हाउस में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सपरिवार सहित दीपों के पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर विधि विधान से मां लक्ष्मी जी गणेश जी का पूजन कर जगत कल्याण के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।