18/11/2024 महबूब खान
शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रेमपुरा को किया गया सील
टीकमगढ़, 18 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स )
9893776501
******************************
कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार फूड इंस्पेक्टर द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रेमपुरा की सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान की शिकायत होने पर जांच की गई। जांच में विक्रेता दुकान पर अनुपस्थित होने के कारण दुकान का भौतिक सत्यापन ना हो पाने के कारण दुकान को सील किया गया।
साथ ही मौके पर उपस्थित हितग्राहियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें पोस मशीन में फिंगर लगा लिया गया परंतु राशन नहीं दिया गया, दो-तीन माह से राशन प्राप्त नहीं हुआ है।