19/11/2024 महबूब खान
सीएमएचओ ने आयुष्मान शिविरों का किया निरीक्षण
टीकमगढ़, 19 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन ने मंगल भवन एवं जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में लगाये गये आयुष्मान शिविरों औचक निरीक्षण किया। साथ ही आयुष्मान कार्ड हेतु अस्पताल में आ रहे वृद्धजनों से आयुष्मान कार्ड की चर्चा कर उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. रोशन ने अस्पताल में तैनात गार्डाें को भी निर्देशित किया कि जो भी 70 बर्ष या उससे ऊपर के आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष ट्रामा में दिखाई देते हैं, आप उनसे आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ले व उन्हें बतायें कि कार्ड 9 नम्बर कक्ष के सामने बनाये जा रहे हैं। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया कि आप अपने वार्ड में जाकर घर घर कार्ड बनाये यदि किसी प्रकार कार्ड बनाने में तकनीकी अवरोध आता है तो उनको आयुष्मान शिविर में भेजें।
सीएमएचओ डॉ. रोशन ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मंगल भवन एवं जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में प्रतिदिन आयुष्मान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं आप शीघ्र अपना कार्ड तैयार करवायें।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन के मार्गदर्शन में 18 से 23 नवम्बर 2024 तक जिला चिकित्सालय एवं मंगल भवन में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत 70 पार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।