01/11/2024 महबूब खान
जीवन में सकारात्मक और प्रेम फैलाने का संकल्प ले: सुनील जैन होंडा
टीकमगढ़, 01 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुनील जैन होंडा ने भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक और दीपावली पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सुनील जैन होंडा ने कहा कि दीपों की रोशनी हम सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि लेकर आए। भगवान महावीर की शिक्षाएं हमें सत्य, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि आइए हम इस दिन अपने जीवन में सकारात्मकता और प्रेम फैलाने का संकल्प लें।