महबूब खान
जिले में कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से शेष नहीं रहे: रोल प्रेक्षक श्री भदौरिया
--
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के संबंध में रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली
--
टीकमगढ़, 29 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये नियुक्त रोल प्रेक्षक धनंजय सिंह भदौरिया ने टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जतारा, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम बल्देवगढ़, समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रोल प्रेक्षक श्री भदौरिया ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से शेष नहीं रहे। हर मतदाता का नाम मतदाता सूची में रहे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले की मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाने में सहयोग करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा निर्देशित किया कि सभी एसडीएम, तहसीलदार, एआरओ सभी व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं सभी अधिकारी स्वयं अपना नाम जुड़वायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बीएलओ से संपर्क करें एवं पूरा प्रयास करें कि मतदाता सूची में सभी का नाम जोड़ने एवं हटाने की गतिविधियां करें। उन्होंने कहा कि स्वीप अतंर्गत संचालित गतिविधियों की चर्चा जिनमें जेंडर रेशियो बढ़ाने, नये वोटर को जोड़ने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। बैठक में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।