महबूब खान
टीएल बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने दिए दिशा निर्देश
---
टीकमगढ़। 19 जनवरी 2026
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने गणतंत्र दिवस समारोह, संकल्प से समाधान अभियान, मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, कलेक्टर की अध्यक्षता/सहभागिता में आयोजित की जाने वाली बैठकों की तिथि एवं समय निर्धारण, PMDDKY, फार्मर रजिस्ट्री, छिर धारा ग्राम योजना,DMF/DATCC की बैठक में दिए गए निर्देश, PMAY,आदि कर्मयोगी अभियान,सीएम हेल्पलाइन, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण,आयुष्मान भारत योजना, टी एल पत्रों पर की गई कार्यवाही , विगत टीएल बैठक में दिए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह,संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर तथा निशांत भूरिया सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।