महबूब खान
जिले की 2 लाख 5 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में कुल 302979300 रूपये राशि हुई अंतरित
--
टीकमगढ़। 16 जनवरी 2026
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 जनवरी को माखन नगर (बाबई), जिला नर्मदापुरम में आयोजित लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की बहनों के खातों में एक करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। साथ ही 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया। इस दौरान टीकमगढ़ जिले की 2 लाख पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों को कुल 302979300 रूपये राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक टीकमगढ़ राकेश गिरि गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह की उपस्थिति में 16 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मनोज देवलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ऊदल सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नर्मदापुरम में आयोजित लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1500 रूपये मासिक आर्थिक सहायता राशि मिलने पर लाड़ली बहनों के चेहरों में खुशियों की लहर है तथा मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।