शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थाई चेक पॉइंट स्थापित कर की गई वाहनों की चेकिंग
शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थाई चेक पॉइंट स्थापित कर की गई वाहनों की चेकिंग 
03/11/2024 महबूब खान 
शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थाई चेकपॉइंट स्थापित कर की गई वाहनों की चेकिंग
टीकमगढ़, 03 नवंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल ने टीकमगढ़ शहर में अस्थाई चेक पॉइंट पर आकस्मिक चेकिंग लगाकर ऐसे दोपहिया वाहन जिनमें वाहन चालकों द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग किया जा रहा एवं ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है को चैक किया गया । जिनमें 6 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर ₹5000 समन शुल्क वसूला गया ।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा वाहन चालको एवं उनके अभिभावकों को मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करने हेतु समझाया एवं बांड भरवाया कि उपरोक्त वाहन चालकों द्वारा यदि भविष्य में वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग किया जाता है तो दंडनीय एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग न करने हेतु अपील की है।