03/11/2024 महबूब खान
जीवन में भाई बहनों का यह पवित्र बंधन सदा बना रहे: डॉ सुमित उपाध्याय
टीकमगढ़, 03 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
03 नवंबर 2024 रविवार के दिन लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक एवं भाजपा नेता डाक्टर एस आर सुमित उपाध्याय ने भाई बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक पावन पर्व भाई दूज की सभी भाई बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि सभी भाई बहनों के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे। हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहे।