महबूब खान
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में मनाया गया विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह
---
टीकमगढ़, 21 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में आज सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला के निर्देशन में विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (डब्ल्यूएएडब्ल्यू) मनाया गया। इस साल यह सप्ताह 18 नवंबर से 24 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य एंटीबायोटिक या रोगाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। यह दवा प्रतिरोधी रोगों की स्थापना और प्रसार से बचने के लिए उचित है। हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह की मेजबानी करता है, जिसे विश्व रोगाणुरोधी सप्ताह के रूप में भी जाना जाता है।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके माहौर द्वारा बताया गया कि यह दवा प्रतिरोधी रोगों की स्थापना और प्रसार से बचने के लिए उचित स्वास्थ्य प्रथाओं का पालन करने के महत्व पर भी जोर देता है। एंटीबायोटिक दवाइयां, वायरस संक्रमण को रोकने और इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां हैं। एंटीबायोटिक प्रतिरोध तब होता है, जब इन दवाइयों के उपयोग के जवाब में बैक्टीरिया अपना स्वरूप बदल लेता है।
एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह की इस वर्ष की थीम educate advocate act now है। इस सप्ताह को मनाने हेतु जिला अस्पताल प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू द्वारा ब्लू लाइट को ओपीडी में लगवाया गया एवं सभी चिकित्सकों द्वारा ब्लू कोड ड्रेस को पहनकर सप्ताह मनाया गया, जिसमें सभी विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।