महबूब खान
खाद न मिलने से परेशान अन्नदाता
जिला कलेक्टर के निरीक्षण के बाद भी नहीं घटी किसानो की परेशानी
__
निवाड़ी,24 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
खाद को लेकर जिला मुख्यालय पर एक एक सप्ताह तक किसानों को खाद न मिलने से किसान परेशान है न्यूज़ फौलादी टाइम्स की टीम ने निवाड़ी रेलवे स्टेशन रोड किसानों के बीच जाकर बातचीत की। किसानों ने बताया कि वह जिला कलेक्टर निवाड़ी के निरीक्षण के बाद भी खाद को लेकर बहुत परेशान है कई लोग तो खाद को लेकर रेलवे स्टेशन पर रात गुजार रहे हैं तो कुछ लोग रोड पर, किसानों ने बताया की यह समय उनकी बोनी का है अगर समय पर खाद नहीं दिया गया तो हमारी फसल बेकार हो जायेगी। वही 75 साल के बुजुर्ग घनश्याम रैकवार ने बताया कि वह इस उम्र में लगभग 10 दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं उसके बाद भी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है। वही 60 वर्षीय लालाराम कुशवाहा ने बताया कि वह पोहा गांव से हैं 10 दिनों से खाद को लेकर परेशान है हमारे घर वाले हमारे खाद लेकर आने का इंतजार कर रहे हैं अगर इसी तरह की स्थिति रही तो आगे कौन खेती करेगा। वही महिला किसान सुनीता भार्गव ने बताया कि मैं महिला हूं चार-पांच दिनों से खाद को लेकर परेशान हूं खाद का नंबर आया भी लेकिन मेरे आधार कार्ड पर 7 12.2024 तारीख डाल दी गई और कह दिया गया कि तुम्हें खाद अगले महीने मिलेगा। अब बताओ सर अभी बोनी का समय है अगर समय पर खाद नहीं मिला तो हमारी फसल का क्या होगा। इस तरह बारी-बारी से किसानों ने अपनी समस्याओं को बताया और यह भी कहा कि खाद को कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा ब्लैक भी किया जा रहा है।खाद को सही और जल्दी बंटवाने की अपील की गई जिला कलेक्टर का ध्यान अपेक्षित है।
(निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव)