19/11/2024 महबूब खान
विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन
टीकमगढ़, 19 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
19 नवंबर 2024 मंगलवार के दिन जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 12 हृदेश कुशवाहा के नेतृत्व में अनेक ग्रामों के किसानों ने विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क्र. लिमिटेड टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम जटऊआ खास,आमनझोर एवं पठा के किस आदि मौजूद रहे।