05/11/2024 महबूब खान
IPS एसपी श्री मंडलोई ने अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी किए निर्देश
टीकमगढ़, 05 नवंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
IPS पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को जिले के टीकमगढ़ अनुभाग के थाना चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। अपराध बैठक में पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में IPS पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने, लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने, गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने, अनुसूचित जाति जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने, लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने, लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने, स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही थाना चौकी प्रभारियों को जन सामान्य से अपना व्यवहार अच्छा करने व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति ,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन करने ,साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से ग्राम कस्बों में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं अनुभाग टीकमगढ़ के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ।