प्रशासन गांव की और सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)18/12/2024
महबूब खान 
प्रशासन गांव की ओर सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर तक
---
टीकमगढ़,18 दिसंबर 2024 
     (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
          9893776501
******************************
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में भी सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। सुशासन सप्ताह की अवधि में प्रशासन गांव की ओर अभियान-2024 चलाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जायेगा। साथ ही अधिक से अधिक शेष पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में शिविरों का आयोजन कर हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही ‘‘प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान-2024 चलाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर  अवधेश शर्मा ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठायें तथा समस्याओं का निराकरण करायें।