अहार जी में 24 वां पशु चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)17/12/2024
महबूब खान 
अहार जी में 24 वां पशु चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न
टीकमगढ़,17 दिसंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
स्वर्गीय पंडित बारेलाल  पठा राजवैध्या की स्मृति में अहार ज़ी वार्षिक मेला के अवसर पर  अहार जी परिसर मैं 24 वाँ विशाल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण एवं बाँझ उपचार शिविर का आयोजन डॉ आरके जैन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया।
शिबिर संयोजक डॉ नरेंद्र कुमार जैन होम्योपैथ टीकमगढ़ ने जानकारी दी। मध्य प्रदेश में आहार जी पहला स्थान होगा जहां 24 वर्षों से सतत रूप से मुंक पशुओं के कल्याण हेतु पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 24 वर्ष से सतत सेवाएं देने वाले डॉ आरके जैन एवं डॉ केपी पटेरिया को सम्मानित किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में 480 पशुओं की चिकित्सा सेवा की गई तथा पशु विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया गया।शिविर में अरुण प्रताप सिंह यादव  विक्रम सिंह यादव  गोरेलाल रैकवार एवं हल्का यादव आदि विभागीय कर्मचारियों ने शिविर में कार्य किया। महेंद्र जैन बड़ागांव अध्यक्ष राजकुमार पठा महामंत्री वीरेंद्र जैन प्रबंधक आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।