क्रिकेट महाकुंभ चौबारा में चौथे दिन कुंडेश्वर और छतरपुर ने जीते मैच
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.) 06/12/2024
महबूब खान 

चौथे दिन क्रिकेट महाकुंभ चौबारा में कुंडेश्वर और छतरपुर  की टीमों ने जीते मैच 
टीकमगढ़,06 दिसंबर 2024
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 शुक्रवार के दिन खरगापुर के नजदीक ग्राम चौबारा में माता चक्का गोई स्टेडियम में स्वर्गीय नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में 12 वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चौथे दिन दो मैच खेले गए। जिसमें कुंडेश्वर और छतरपुर की टीमें विजेता रही। आज का पहला मैच झीलों की नगरी चौबारा एवं छतरपुर के बीच खेला गया। चौबारा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चौबारा टीम ने निर्धारित 12 ओवर के इस मैच में मात्र 95 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में खेलने उतरी कुंडेश्वर की टीम ने 8वें ओवर में 3 विकेट खोकर यह मैच आसानी से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच कुंडेश्वर के खिलाड़ी कमलेश रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए और 35 रनों का योगदान दिया। मैच के अंपायर विनय विश्वकर्मा एवं राजेश विश्वकर्मा रहे। कॉमेंटेटर रामनरेश यादव एवं मुकेशराज रहे। दूसरा मैच गुलगंज और छतरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलगंज टीम ने निर्धारित 12ओवर में 110 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी छतरपुर की टीम ने 7 वें ओवर में  3 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजू कानपुर रहे। जिन्होंने  बोलिंग करते हुए 5 विकेट लिए।  मैच की स्कोरिंग बाबूलाल कुशवाहा ने की। आज के मुख्य अतिथि कल्लू यादव सरपंच ग्राम पंचायत देवपुर एवं सिद्धार्थ राजा किला खरगपुर रहे। उन्होंने खेल मैदान में पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा शाल श्रीफल एवं बैच लगाकर फूलमालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।