मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम का हुआ आयोजन
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)16/12/2024
महबूब खान 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
टीकमगढ़/निवाड़ी,16 दिसंबर 2024
      (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
          9893776501
******************************
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर 2024 को श्री रामराजा मंदिर शासकीय हाई स्कूल ग्राम पंचायत जुगयाई जनपद पंचायत निवाड़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निरंजना जैन अध्यक्ष जनपद पंचायत निवाड़ी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा योजना अंतर्गत 20 पात्र कन्याओं को 49 हजार रुपए का चैक प्रत्येक कन्या को वितरित किया गया एवं मुख्य अतिथि श्रीमती निरंजना जैन अध्यक्ष जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा कन्या को उपहार भेंट किया। विवाह के समस्त कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि प्रमोद कुशवाहा, श्रीमती रश्मि तिवारी सदस्य जनपद पंचायत, श्रीमती सरोज मैथली दांगी सरपंच ग्राम पंचायत जुगयाई, श्रीमती रजनी राय एवं ब्रम्हस्वरूप हंस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी, विष्णु शरण भार्गव समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी  और समाजसेवी दयाराम रजक जुगयाई तथा जनपद पंचायत निवाड़ी के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे एवं समस्त अतिथियों द्वारा वर एवं वधु के दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर सुखमय जीवन हेतु शुभकामनाए दी।
(निवाड़ी से प्रेम नारायण यादव)