निवाड़ी में विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)17/12/2024
महबूब खान 
निवाड़ी में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्ब एवं विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

टीकमगढ़, 17 दिसंबर 2024 
     (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
         9893776501
******************************
   16 दिसंबर 2024 को पूरे देश के साथ निवाड़ी मुख्यालय जनपद में  मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्ब एवं विजय दिवस धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में प्राप्त विजय की याद में आयोजित इस दिवस पर जनपद कार्यालय में दोपहर 3 बजे बैंड दल द्वारा प्रदर्शन किया गया बेंड दल द्वारा प्रदर्शन में विभिन्न राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीत गानों का अपने वाद्य यंत्रों द्वारा ध्वनि निकाल कर  विभिन्न  देश भक्ति के गानों से मंत्र-मुग्ध किया। 
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों ने आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर रक्षित निरीक्षक दीपक साहू एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।  सभी नागरिकों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।