महबूब खान
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने की विनम्र अपील
टीकमगढ़, 22 दिसंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
22 दिसंबर 2024 रविवार के दिन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डाक्टर मोहन यादवजी का जतारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरबार में दोपहर 3:45 पर किसान सम्मेलन जन कल्याण शिविर में पधार रहे हैं। इसी को लेकर जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में पधारने की विनम्र अपील की है।
(ऊपरारा से रहीस खान की रिपोर्ट)