भव्य होगा गढकुंडार महोत्सव: कलेक्टर लोकेश कुमार
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)24/12/2024
महबूब खान 
भव्य होगा गढकुंडार महोत्सव: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ 

टीकमगढ़,24 दिसंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
         9893776501
******************************
मप्र शासन के संस्कृति विभाग  एवं  प्रभारी मंत्री नारायन सिंह कुशवाह  के निर्देशानुसार 
निवाड़ी जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ,जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना एसडीएम निवाड़ी निंगवाल जनपद पंचायत सीईओ हंस  सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने गढकुंडार महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तीन दिवसीय 27 28 एवं 29 दिसंबर गढकुंडार महोत्सव में इस बार जहां राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा विभिन्न संस्कृति परंपराओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वही मप्र शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई केबिनेट मंत्रियों के आने की संभावना है।