महाराजा खेत सिंह की जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक राकेश गिरी
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)27/12/2024
महबूब खान 
महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक राकेश गिरी 

टीकमगढ़,27 दिसंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
27 दिसंबर 2024 शुक्रवार के दिन महाराजा खेत सिंह खंगार जी की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा शहर के गंजी खाना के पास स्थित महाराजा खेत सिंह खंगार जी की प्रतिमा के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी मुख्य रूप से मौजूद रहे। 
जहां उन्होंने पहुंच कर महाराज खेत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके साथ ही उन्होंने समस्त क्षत्रिय खंगार समाज को जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है महाराजा खेत सिंह खंगार जी की प्रतिमा लगवाने का सौभाग्य प्राप्त मुझे हुआ था तभी से यह कार्यक्रम निरंतर चला रहा है। जो कि आज बड़े पैमाने पर आयोजित होने लगा है। इसी तरह आप लोग इस कार्यक्रम को और विशाल रूप दे ऐसी हम आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। 
इस अवसर पर क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा पूर्व विधायक राकेश गिरी एवं जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, गोपाल सिंह राय, अशोक राय मेडी,सचिन राय, देवेंद्र सिंह राय,संजय राय,बृजेंद्र राय,सतेंद्र राय,प्रशांत राय,रवि राय समाज के अनेक लोग एवं महिलाएं मौजूद रही।