महबूब खान
पीडीएस को माफियाओं के चंगुल से मुक्त करायेंः केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार
-
पीएम आवास योजना अंतर्गत बनने वाले आवासों में मानकों का ध्यान रखा जाये
-
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित
-
टीकमगढ़,31 दिसंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, जतारा एवं खरगापुर विधायक प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर अवधेश शर्मा, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा सहित संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन जबावदेही के साथ करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कागजों पर नही जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करायें। रैंकिंग में हर क्षेत्र में हमारा जिला आगे बढ़े सभी सामुहिक रूप से प्रयास करें। डॉ. कुमार ने पीडीएस वितरण की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीडीएस को माफियाओं के चंगुल से मुक्त करायें। उन्होंने कहा कि पीडीएस सिस्टम को चुस्त-दुरूस्त करें, सख्ती के साथ कदम उठायें, इस कार्य में मैं आपके साथ हूं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी राशन की दुकानों का समय-सीमा में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और लोगों को उनके हक का अनाज मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली गरीब लोगों की मदद करने के लिये बनायी गई है। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों को प्रभावशाली व्यक्तियों से लेकर स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिया जाये और व्यवस्थायें सुधारें।
केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वर्ष 2024-25, आवास प्लस, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की विकासखंडवार तथा नगरीय निकायवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकमगढ़ नगर सहित सभी नगरीय निकायों में बनाये जा रहे जिन आवासों में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया हैं या अनियमिततायें हुई हैं संबंधित के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपने मकान का सपना होता है, जिसे हमें पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आज ही तीन अधिकारियों की टीम बनाकर जांच करायें। आवास ठीक कराकर अनियमिततायें पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। साथ ही की गई कार्यवाहियों के बारे में आगामी बैठक में अवगत करायें।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. कुमार ने केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संबंध में बताये हुये कहा कि बृहद परियोजना आगामी वर्षाें में पूर्ण होगी, जिससे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखे की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 103 मेगावाट विद्युत उत्पादन, 8.11 लाख हेकटेयर भूमि में सिंचाई होगी। प्रथम चरण में 10 जिले लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि परियोजना के कमांड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के 131 ग्राम पंचायतों में 43400 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उन्होंने बानसुजारा संचालित कार्याें में मानकों का ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सड़कों के सुधार कार्य कराने, जल निगम द्वारा किये गये कार्याें में आईएसआई मार्क पाईपों के उपयोग करने, पुरानी टंकियों के लीकेज की समस्या को सुधारने तथा चंदपुरा की योजना पूर्ण हो जाने पर ग्राम पंचायत को हेण्डऑवर कराने के निर्देश दिये।