महबूब खान
केन बेतवा लिंक परियोजना से जिले सहित बुंदेलखंड की बदलेगी तकदीर: कलेक्टर श्री शर्मा
-
परियोजना के लाभान्वित ग्रामों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों किये जायें आयोजित
-
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
-
टीकमगढ़,16 दिसंबर 2024
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
16 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा विभागवार करते हुये लम्बित शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाये। साथ ही उन्होंने समाधान ऑनलाइन में चयनित एट्रीव्यूट रिपोर्ट की लम्बित शिकायतों के सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने माननीय न्यायालय के कंटेम्प्ट केसों की समीक्षा की, जिसके तहत समय पर कम्पाइल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से टीकमगढ़ जिला सहित बुंदेलखंड की तकदीर बदलेगी। उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि सभी लाभान्वित ग्रामों में कार्यक्रमों का आयोजन कर परियोजना के महत्व के बारे में आमजन को बताया जाये। इसके लिये कलश-यात्रा, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, भजन मण्डलियों, सांस्कृति कार्यक्रमों, युवा संवाद, वाहन रैली, साईकिल रैली, कृषक प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर परियोजना से होने वाले लाभ के बारे में ग्रामीणजनों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि जनकल्याण अभियान के तहत कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में शिविरों का आयोजन कर योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों को शिविरों में ही लाभान्वित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग चिन्हित सेवाओं एवं योजनाओं के अंतर्गत लंबित आवेदनों की संख्या की प्रविष्टी पोर्टल पर करायें।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने शीत लहर तथा तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाये। उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शीघ्र अलाव सहित अन्य सभी व्यवस्थायें की जायें। उन्होंने युवा उत्सव की समीक्षा करते हुये विज्ञान मेला, सामूहिक लोकनृत्य, गायन, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने राजस्व महा अभियान 3.0 की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि अभियान अंतर्गत आधार लिकिंग, ई-केवाईसी, नामान्तरण सम्बंधित राजस्व मामले एवं बटवारा सम्बंधित राजस्व मामलों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुये 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी संबंधित अधिकारी छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करायें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एएसपी सीताराम ससत्या, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्दवेगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिटी कलेक्टर एसके तोमर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरके पस्तोर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी आईएल आठया, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।