कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में टीएल की बैठक हुई संपन्न
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)09/12/2024
महबूब खान 
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित
-
टीकमगढ़, 09 दिसंबर 2024 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
 09 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़  संजय कुमार दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।