बी क्लास की 41 मंडियों में कृषि उपज मंडी निवाड़ी भी शामिल
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)03/01/2025
महबूब खान 
बी क्लास की 41 मंडियों में कृषि उपज मंडी निवाड़ी भी शामिल 
---- 

टीकमगढ़,03 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 कृषि उपज मंडी निवाड़ी ई मंडी योजना 1 जनवरी 2025 से बी क्लास की 41 मंडियो में हो गई शुरू। जिस 41 मंडियो मे से कृषि उपज मंडी निवाड़ी भी शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है ई मंडी योजना 1 जनवरी 2025 से प्रदेश की बी क्लास की 41 मंडियो को विस्तारित की जा रही है। मंडी बोर्ड अपनी महत्वपूर्ण की मंडी योजना का विस्तार कर रहा है पूर्व से ई मंडी योजना 42 मंडियो मैं क्रियाशील है। ई मंडी योजना से किसान मंडियो में अपनी उपज के विक्रय के लिए स्वयं अपनी पर्ची बनवा सकेगा। मंडी ऐप से किसानों को सुविधा होगी उन्हें उपज विक्रय के लिए या प्रवेश पर्ची के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। ई मंडी योजना के तहत मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी तौल तथा भुगतान तक की कार्रवाई डिजिटल रहेगी । मंडियो को हाईटेक बनाया जा रहा है लक्ष्य रखा गया है की 1 अप्रैल 2025 से सभी 259 मंडियो को ई मंडी के रूप में कार्य करेंगे। जो 41 मंडियो में से एक अपनी कृषि उपज मंडी निवाड़ी को भी ई मंडी का दर्जा प्राप्त हुआ है। जिससे 1 जनवरी 2025 से ई मंडी के रूप में कार्य करने लगी है।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी सचिन घनश्याम दास, गौरव सिंह राजावत, राजेश कोरी ,आनंद मेहरा, सुंदरलाल कोरी, कृषि उपज मंडी के अधिकारी कर्मचारी ब किसान उपस्थित रहे।