जिले में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)11/01/2025
महबूब खान 
सामूहिक दवा सेवन फाइलेरिया एमडीए हेतु जिले में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
---
टीकमगढ़,11 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 कलेक्टर अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर रोशन के निर्देशन में जिला मुख्यालय में सामूहिक दवा सेवन राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मू्लन अभियान के सफल संचालन के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डब्ल्यूएचओ की ओर से स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. देवेन्द्र सिंह तोमर सम्मिलित हुये।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी 10 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले सामूहिक दवा सेवन अभियान के लिए बेहतर दवा सेवक और सुपरवाइजर तैयार करना रहा है, जिससे कि जतारा और पलेरा ब्लॉक में भी सामूहिक दवा सेवन अभियान में 85 प्रतिशत से अधिक आवादी को दवा सेवन कराया जा सके और फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में जिला निरन्तर आगे बढ़ता रहे।
विदित हो कि इस अभियान में अब तक ब्लॉक टीकमगढ़, बल्देवगढ़ और शहरी टीकमगढ़ महत्वपूर्ण सफलता प्राप्ति कर चुके हैं। जहां सामूहिक दवा सेवन अभियान शासन द्वारा बंद कर दिया गया है। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पी.के. माहोर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री एच.एम. रावत, सह प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही प्रशिक्षण में जतारा और पलेरा ब्लॉक से बी.पी.एम, बी.सी.एम, नामांकित सीएचओ, मलेरिया निरीक्षक, एमपीएस सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।