महबूब खान
स्कूलों में एफ एल एन मेला का आयोजन
--
टीकमगढ़,11 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
कुंडेश्वर धाम में आज 11 जनवरी को राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के तहत प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर का आकलन करने की दृष्टि से किया गया। मेले में पंजीयन से लेकर छात्र छात्राओं के परीक्षण हेतु पांच स्तरीय शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना, जैसे परीक्षण कर रिकॉर्ड संधारित किया गया। समग्र शिक्षा मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार आज आयोजन किया गया। वहीं मेले में छात्र-छात्राओं के स्तर की परीक्षण हेतु पहले से छात्र-छात्राओं के माता के समूह बनाए गए थे। मेले में माता ने आकर अपने छात्र-छात्राओं के के रिपोर्ट कार्ड को देखा। मेले का आयोजन मध्य प्रदेश के प्रत्येक शासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा एक एवं दो के छात्रों के स्तर की परख हेतु किया गया। आज प्राचार्य बलराम यादव द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला घुराई एवं शासकीय प्राथमिक शाला करमारई के मेले का अवलोकन किया। वही जन शिक्षक खेमराज माझी ने एकीकृत माध्यमिक बालक शाला आस्तोन एवं एकीकृत माध्यमिक कन्या शाला आस्तोन व प्राथमिक शाला धनुषपुरा, प्राथमिक शाला घुराई के मेले का अवलोकन किया। जन शिक्षक शिक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी ने शासकीय प्राथमिक शाला धनवाहा, शासकीय प्राथमिक शाला करमारई, शासकीय प्राथमिक शाला खिरियानाका , के मेले का अवलोकन किया। व प्रथम संस्था की ओर से नरेंद्र यादव ने शासकीय प्राथमिक शाला करमारई शासकीय कन्या माध्यमिक शाला अस्तोंन शासकीय बालक माध्यमिक शाला अस्तोंन एवं शासकीय प्राथमिक शाला घुराई में मेले का अवलोकन किया। जन शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने प्राथमिक शाला सुजानपुर, शासकीय प्राथमिक शाला मिनोरा,शासकीय प्राथमिक शाला चरपुआ के मेले का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं ने इन मेलों का भरपूर आनंद लिया।