महबूब खान
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित
---
टीकमगढ़,23 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
23 जनवरी 2025 गुरुवार के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने सभी स्थाई समितियों की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदनों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक एजेंडा अनुसार शिक्षा विभाग, मध्याह्न भोजन, विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम रतन भक्ति तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवीत कुमार धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती अंजना मनोज जैन, प्रियंका राय, श्रीमती मोहिनी तिवारी, मनोहर अहिरवार, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष जतारा श्रीमती रेखा यादव सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।