सागर कमिश्नर ने प्रगतिशील कृषक की प्रेक्षक का किया निरीक्षण
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)16/01/2025
महबूब खान 
सागर कमिश्नर ने बड़ागांव धयान में प्रगतिशील कृषक के प्रक्षेत्र का किया निरीक्षण
---
टीकमगढ़,16 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 सागर कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान बड़गांव धसान में प्रगतिशील कृषक रामलाल प्रजापति के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया तथा कृषक द्वारा ली जा रही उद्यानिकी फसलों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानकी विभाग अजय रोहित सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कमिश्नर सागर डॉ रावत ने सर्वप्रथम प्रगतिशील कृषक रामलाल प्रजापति बड़गांव धसान के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात उन्होंने कृषक के खेत पर निर्मित पॉलीहाउस का निरीक्षण किया तथा कृषक के खेत पर निर्मित पॉलीहाउस में सब्जियों की नर्सरी के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सब्जियों की खेती ड्रिप एवं मल्चिंग के बारे में जानकारी सहित इन घटकों से प्राप्त लाभ के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
कृषक रामलाल प्रजापति ने सागर संभागायुक्त डॉ. रावत को सब्जियों की खेती ड्रिप एवं मल्चिंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही कृषक श्री प्रजापति द्वारा डॉ. रावत को इन घटकों से प्राप्त लाभ के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।