महबूब खान
गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित होने वाली झांकियां विभागीय योजनाओं पर आधारित हों
-
सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का शीघ्र निराकरण करायें
-
टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
-
टीकमगढ़,20 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज़ शिकायतों की विभागवार समीक्षा की तथा जल्द से जल्द शिकायतों के निराकरण के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समाधान ऑनलाइन में चयनित एट्रीव्यूट रिपोर्ट की लम्बित शिकायतों के सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने माननीय न्यायालय के कंटेम्प्ट केसों की समीक्षा की, जिसके तहत समय पर कम्पाइल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि गणंतत्र दिवस पर प्रदर्शित होने वाली झांकियां विभागीय योजनाओं पर आधारित हों। उन्होंने आयोजित होने वाली परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभागों द्वारा लगाई जाने वाली झांकियों की जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थायें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों की रिपोर्ट की समीक्षा के साथ आगामी शिविर के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पोर्टल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण दर्ज कराने एवं जनकल्याण योजनावार प्रगति पत्रक के आधार पर सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में आये आवेदनों पर पात्रता अनुसार शीघ्र लाभ वितरित कराने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा लक्ष्यानुसार प्रगति के लिये निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने उपार्जन समिति की बैठक के आयोजन के संबंध में रूपरेखा बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा और सचिव के अलावा प्रत्येक ग्राम में एक आईटी मित्र चिन्हित करें जो 70 वर्ष से अधिक आयु के बृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। उन्होंने जिले में संचालित निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण और समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुये रेन बसेरा को लगातार निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। राजस्व सम्बन्धी नक्शा शुद्धिकरण, आय प्रमाणपत्र, स्थानीय निवास प्रमाणपत्र, खसरा, खतौनी आदि सम्बन्धी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरके पस्तोर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, डीपीसी पीआर त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।