महिला सुरक्षा शाखा निवाड़ी द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को किया जागरूक
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)09/01/2025
महबूब खान 
महिला सुरक्षा शाखा एवं अध्ययनरत चार छात्रों को किया जागरूक 
----
टीकमगढ़ ,09 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 पुलिस अधीक्षक डॉ.रायसिंह नरवरिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनमोहन सिंह वघेल के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा शाखा निवाड़ी एवं बाल किशोर इकाई निवाडी द्वारा आज 9 जनवरी 2025 गुरुवार को शासकीय कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय निवाडी  एवं जीसस क्राईस्ट स्कूल निवाडी में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। छात्राओं को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान जागरुकता अभियान "ऑपरेशन एहसास" आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण ‘’स्वयंशिध्दा” “मानव दुर्व्यापार” के अन्तर्गत  जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिका महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा-मुक्ति, सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श, बेड टच गुड टच , बाल विवाह निषेध अधिनियम ,दहेज अधिनियम , पोक्सो अधिनियम एवं व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपायों जैसे जूडो कराटे , तथा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जीसस क्राईस्ट स्कूल निवाडी से प्राचार्य कमलेश नंदनी मिश्रा एवं संस्था के,शिक्षकगण अजय अहिरवार,अंकित रिछारिया,रामप्रताप कुशवाहा, आदि शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ  एवं शासकीय कन्या उच्च.माध्य. विद्यालय निवाडी से प्राचार्य एन.सी.तिवारी, व स्टाफ शिक्षकगण राजेश प्रताप सिंह,बी.डी.अहिरवार, जे.आर.अहिरवार,शुभम तिवारी,मोहित पाण्डे ,नीलम मिश्रा रंजना अहिरवार ,एवं  महिला सुरक्षा शाखा निवाडी से प्रआर.सतीश कुमार अहिरवार,आर.अभय शर्मा, एवं बाल किशोर इकाई निवाडी से आर.राहुल यादव,म.आर.अहिल्या शिव उपस्थित रहे।