नवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक बताईं अपनी प्राथमिकताएं
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)30/01/2025
महबूब खान 
शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होगी: कलेक्टर श्री श्रोत्रिय
-
नवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक, बताई अपनी प्राथमिकताएं
-
टीकमगढ़,30 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
 30 जनवरी 2025 गुरुवार के दिन नवागत कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़  संजय कुमार दुबे, बल्देवगढ़ एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा, जतारा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बैठक में सर्वप्रथम सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके विभाग से संबंधित लक्ष्य, योजनाओं की स्थिति आदि की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता सुशासन को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आप सभी हर एक नागरिक के लिये संवेदनशील रहिये तथा पारदर्शिता से कार्य करिये। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने का शासन ने हमें जो मौका दिया है उसका लाभ उठाते हुये हम प्रति दिन अपने कार्यालय में आने वाले हितग्राहियों के कार्य सहज भाव से करें।  
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य अनुरूप पूर्ति करायें। शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित कर उसका क्रियान्वयन करें। कोई चीज ऐसी नही है जो हम नहीं कर सकते। विभिन्न योजनाओं में सैचुरेशन लाने के लिए हमें प्रो-एक्टिव होना पड़ेगा।