महबूब खान
विवेकानंद की जयंती पर सुरेंद्र सिंह बुंदेला ने किया सादर नमन
----
टीकमगढ़,12 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
12 जनवरी 2025 रविवार के दिन समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बुंदेला ने संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले युग प्रवर्तक एवं युवाओं के शाश्वत मार्गदर्शक व प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सादर नमन किया।
उन्होंने कहा कि स्वामी जी के उन्नत, प्रगतिशील व प्रेरक विचार युवा भारत को पुनः विश्व के शिखर पर स्थापित करें, यही कामना है।