पतंग प्रतियोगिता एवं मकर संक्रांति महोत्सव को लेकर हुई बैठक
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)12/01/2025
महबूब खान 
पतंग प्रतियोगिता एवं मकर संक्रांति महोत्सव को लेकर हुई बैठक
--- 
टीकमगढ़,12 जनवरी 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
******************************
 11जनवरी 2025 शनिवार के दिन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा सिंह  के द्वारा 14 जनवरी को नजरबाग प्रांगण में होने वाली पतंग प्रतियोगिता एवं मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नजरबाग मंदिर में बैठक आयोजित आयोजित की गई।
इस अवसर पर नगर टीकमगढ़ की अनेक समाजसेवी संगठन की महिलाएं उपस्थित रही, जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रामकुमारी द्विवेदी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम जायसवाल, पार्षद श्रीमती मधु नायक  मिश्रा  शिवानी खेवरिया, संध्या सिंह, रेखा यादव ,भावना सिरबैया सहित श्रीमती महक अग्रवाल  एवं अन्य महिला संगठनों की महिलाएं उपस्थित रही।