दिग्विजय सिंह गौर के मुख्य आतिथ्य में डारगुवा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)06/01/2025
महबूब खान 
दिग्विजय सिंह गौर के मुख्य अतिथि में हुआ डारगुवा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन  
टीकमगढ़,06 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 खरगापुर विधानसभा के ग्राम डारगुवा में मिश्रा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जिसका आज समापन हुआ। फाइनल मैच खरगापुर एवं बड़ा मलहरा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए खरगापुर टीम ने 16 ओवर के मैच में 211 रन का लक्ष्य दिया। वही बड़ा मलहरा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 135 रन पर ऑल आउट हो गई।  खरगापुर टीम ने 76 रन से मैच जीत लिया। इस निर्णायक मैच में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर  प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। ऐसे खेलों से हमारे क्षेत्र के नौजवानों के अंदर जो प्रतिभाएं रहती हैं वह निकलकर सामने आती हैं। खेल से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है साथ ही उन्होंने जीतने वाली टीम को शुभकामनाएं दी। वही हारने वाली उप विजेता रही बड़ा मलहरा टीम को निराश न होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हार जीत एक पहलू के दो हिस्से हैं हार से घबराना नहीं चाहिए अगली बार जो गलतियां की है उनको सुधारने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खेलों के प्रति कोई कमी नहीं की जाएगी साथ ही विकास कार्यों में भी कोई कमी नहीं की जाएगी। इस निर्णायक मैच में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह,मुन्नालाल मिश्रा, हेमंत तिवारी, आकाश तिवारी ,जयपाल सिंह,ग्राम पंचायत डारगुआ सरपंच,गोरेलाल रैकवार,बाबे राजा,अशोक सिंह,एवं क्षेत्र की जनता उपस्थिति रही।