सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत युवाओं का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)24/01/2025
महबूब खान 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत युवाओं का प्रशिक्षण सपन्न
---
टीकमगढ़,24 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली एवं सडक परिवहन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली तथा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर जिले में यातायात नियमों की जागरूकता के लिए टीकमगढ़ के मुख्य मार्ग अंबेडकर चौराहा पर यातायात पुलिस एवं नेहरू युवा केन्द्र के बॉलिंटियर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह व सड़क सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इसकी थीम परवाह के अंतर्गत इस दौरान टीकमगढ़ शहर के सबसे व्यस्त अंबेडकर चौराहे पर यातायात जागरूकतता अभियान चलाया, जिसमें छात्रों द्वारा जिंदगी अनमोल की प्रेरणा को साकार करने का सदेश दिया गया। यातायात के सभी नियम व सुरक्षित चलने, सुरक्षित रहने व यातायात के संकेतों के बारे में जानकरी दी जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की कमी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाना और दुर्धटनाओं में कमी लाना है। इसके तहत लोगों को समझाइश देकर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे लोगों का यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता आयेगी। संभवतः कहीं नही कहीं लोगो तक एक अच्छा संदेश जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम यातायात पुलिस स्टाफ के साथ नेहरू युवा केन्द्र के 30 बॉलेटियर ने अंबेडकर चौराहा पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की अपील की और साथ ही हेलमेट लगाकर जा रहे वाहन चालकों को धन्यवाद दिया। यातायात प्रभारी आशीष विश्वकर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र के सभी वॉलेन्टियर को यातायात नियमों व सडक सुरक्षा के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। यातायात नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर जागरूकता अभियान में यातायात प्रभारी आशीष विश्वकर्मा, पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ केसी जैन, डॉ मंजू कुशवाहा व नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्याक्रम सहायक आर.के. बिदुआ व 30 बॉलेंटियर उपस्थित रहे।