महबूब खान
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का हुआ अंतिम प्रकाशन
-
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई मतदाता सूची की कॉपी
-
टीकमगढ़,07 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में 6 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्दवेगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर किया गया। इसके साथ ही इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी प्रदान की गई।