गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)07/01/2025
महबूब खान 
गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा पूर्वक मनाये जाने हेतु सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करायें: कलेक्टर
-
गणतंत्र दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित
-
. टीकमगढ़,07 जनवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
******************************
 कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा पूर्वक मनाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्णय लिये गये तथा बताया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं संबंधी जिम्मेदारी साैंपी गई तथा सभी जिम्मेदारियां नियत समय एवं तिथि पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जानकारी दी गई कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित होगा। इसके पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में ध्वज फहराया जायेगा और सभी अधिकारी कर्मचारी भी मुख्य समारोह में शामिल होंगे। कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे तथा मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9 बजे ध्वज फहराया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी दायित्व विभिन्न विभागों को सौंपते हुए सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी आदि सभी कार्यक्रम देश भक्ति तथा जिले की उपलब्धियों पर आधरित हों एवं भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त हो तथा विद्यार्थियों को पहले से ही पर्याप्त अभ्यास कराया जाये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में और अधिक स्कूलों को शामिल किया जाये, जिससे अधिक से अधिक बच्चे इसमें भाग ले सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं संबंधी झांकियां भी मुख्य समारोह में निकालने के निर्देश दिये तथा निर्देशित किया कि परेड एवं झांकियां आकर्षक तथा गरिमापूर्ण हों। उन्होंने कहा कि पुरूस्कार हेतु कार्यालय प्रमुख वस्तुनिष्ठ तरीके से उत्कृष्ठ कर्मचारियों के नाम 20 जनवरी तक भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में ध्वज फहराते समय यह सुनिश्चित कराये कि ध्वज संहिता के नियमों का पूर्णतः पालन हो।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एएसपी  सीताराम, एसडीएम टीकमगढ़  संजय कुमार दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्दवेगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिटी कलेक्टर एसके तोमर, ईई पीडब्ल्यूडी आईके शुक्ला, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास  अशोक कुमार शर्मा, एसीईओ  आरके पस्तोर, डीपीसी आरके त्रिपाठी, जिला योजना अधिकारी  रामबाबू गुप्ता, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।