समीक्षा बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के दिए निर्देश
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)31/01/2025
महबूब खान 
समीक्षा बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के दिए निर्देश 
-----
 टीकमगढ़,31जनवरी 2025
     (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
         9893776501
******************************
31 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय ने  सीएम हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस तथा लोकसेवा गारंटी की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  लोकेन्द्र सिंह सरल, लोक सेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।