महबूब खान
सुनील जैन होंडा ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर किया कोटि-कोटि नमन
-----
टीकमगढ़,06 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुनील जैन होंडा ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर श्री चरणों में कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि आज 6 फरवरी 2025 गुरुवार के दिन आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस है। सुनील जैन होंडा ने कहा कि युग प्रवर्तक संत का बिहार भले ही अब भौतिक रूप से हमारे बीच ना हो। लेकिन उनका दिव्य आशीर्वाद। सद्ज्ञान और तपस्या की ज्योति अनवरत हमें सत्य अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।