महबूब खान
पुलिस अधीक्षक ने साइबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक अंतर्गत पुष्पा स्कूल के बच्चों से किया साइबर संवाद
---
टीकमगढ़,02 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई’ द्वारा टीकमगढ़ शहर स्थित पुष्पा स्कूल के बच्चों के साथ साइबर संवाद किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा स्कूल के बच्चों को साइबर अपराध क्या है एवं इनसे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बच्चों द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में जिज्ञासा को चर्चा कर बताया। साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 को महत्वत्ता को बताते हुए सावधानियों को विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक. पंकज शर्मा, सहित पुष्पा स्कूल के लगभग 500 छात्र छात्राएं, शिक्षक उपस्थित रहे।