महबूब खान
सर्किट हाउस के पास जैविक/प्राकृतिक उत्पादों का हाट बाजार आयोजित
---
टीकमगढ़,10 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार जैविक प्राकृतिक उत्पादों के हाट बाजार का आयोजन सर्किट हाउस के पास जैविक उगाए जैविक खाए स्वस्थ और समृद्ध जीवन पाए की थीम के आधार पर किया गया।
हाट बाजार में कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक सब्जियां, फल, खजूर का गुड़, गाय का शुद्ध घी, शहद, सहित अन्य विभिन्न उत्पादों को विक्रय हेतु लाया गया। पूर्व की भांति शहर के लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर उत्पाद खरीद कर इस आयोजन को सफल बनाया।