महबूब खान
सदस्य अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार द्धारा स्व.श्री कपूर चंद्र जी घुवारा पूर्व विधायक को श्रृद्धांजलि अर्पित की
-----
टीकमगढ, 12 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
आज 12 फरवरी 2025 बुधवार के दिन राजिक फर्सीवाला जी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार नई दिल्ली, महासचिव राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, फिल्म निर्माता जी का आज टीकमगढ मे अल्प प्रवास हुआ। जहाँ उन्होंने ने बुन्देलखण्ड के जन प्रिय नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कपूर चंद्र घुवारा के निवास देवआस्था पुस्तकालय में पहुंचकर सबसे पहले जनप्रिय नेता स्व. श्री कपूर चंद्र जी घुवारा पूर्व विधायक को श्रृद्धांजलि अर्पित की। जहां पदमावती जैवलर्स परिवार द्धारा आगमन अभिवादनीय अभिवादन किया गया।