मध्य प्रदेश सरकार बेटे का फर्ज निभा रही है
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)15/02/2025
महबूब खान 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्री ट्रेन द्वारा द्वारका तीर्थदर्शन यात्रा के लिये हुये रवाना
-
जतारा विधायक ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थ दर्शन ट्रेन को किया रवाना
-
टीकमगढ़,15 फरवरी 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
******************************
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज 15 फरवरी 2025 शनिवार के दिन टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से टीकमगढ़ जिले के तीर्थयात्री ट्रेन द्वारा द्वारका तीर्थदर्शन यात्रा के लिये रवाना हुये। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन को जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर  पीएस चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका तीर्थदर्शन के लिये टीकमगढ़ जिले के 200 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया था। यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अनुरक्षक अधिकारी, सहयोगी, पुलिस बल तथा यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सक को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चयनित वरिष्ठजनों को उनके परिवारजन रेल्वे स्टेशन टीकमगढ़ छोड़ने आये। रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के दस्तावेजों का परीक्षण उन्हें टिकिट वितरित किये गये। यात्रियों का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
तीर्थयात्रियों में उत्साह का वातावरण रहा। द्वारका जा रहे तीर्थयात्रियों ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा बुजुर्गाे को तीर्थ कराने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अच्छी है। मन में हमेशा तीर्थ करने की योजना बनती थी, लेकिन पैसों के अभाव के चलते तीर्थ नहीं जा पाते थे, लेकिन मप्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाकर वह इच्छा पूरी कर दी। मप्र सरकार बेटे का फर्ज निभा रही है।