बसंत पंचमी का पर्व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा को समर्पित है: सुरेंद्र सिंह बुंदेला
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)02/02/2025
महबूब खान 
बसंत पंचमी का पर्व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा को समर्पित है: सुरेंद्र सिंह बुंदेला
---- 
टीकमगढ़,0 2 फरवरी 2025
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
******************************
  समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बुंदेला ने बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज 2 फरवरी 2025 रविवार के दिन बसंत पंचमी का पर्व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन उनकी उपासना करने से साधक की खुशियों में वृद्धि होती है। इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। मां सरस्वती को विद्या बुद्धि संगीत और रचनात्मकता की देवी कहा जाता है। देवी की उपासना से कला कौशल में निखार और ज्ञान में वृद्धि होती है।