महबूब खान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलेरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री-विनोद वर्मा ने उठाए सवाल
नपा उपाध्यक्ष समेत सहयोगी पार्षदों ने सीएमओ से मिलकर नगर में रोकी विकास की रफ्तार
----
टीकमगढ़,23 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
नगर परिषद पलेरा की कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गायत्री-विनोद वर्मा ने दलगत राजनीति से हटकर नगर में रुके विकास कार्य को शुरू कराने, चरमराई साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते शनिवार को स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं उनके सहयोगी पार्षदों की कार्यप्रणाली से रुष्ट एवं परेशान होकर उन्होंने अपनी बात को जनता के समक्ष रखा है। पलेरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री-विनोद वर्मा ने बताया कि जनता ने उन्हें विकास कार्यों को कराने, साफ सफाई आदि की व्यवस्था कराने के लिए चुनकर भेजा था, लेकिन उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली के चलते परिषद की बैठक में जो भी बिन्दुओं का निर्णय किया जाता है उन बिन्दुओं पर सीएमओ द्वारा उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के हस्तक्षेप से विकास के बिंदुओं को हटा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में नगर के विकास निधि की मांग,प्रधानमंत्री आवास को नगर परिषद में आईडी जेनरेट कर दर्ज करने, नगर परिषद द्वारा होकर्स जोन पर निर्मित स्थाई अस्थाई टीनसेट गुमटी व्यवस्थापन प्रक्रिया से आवंटन करने , भवन नामांतरण पर विचार, मृत मवेशी उठाने हेतु छोटा पिकअप वाहन ई टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से क्रय करने, स्वच्छता सामग्री, हैंड पंप सामग्री, विद्युत सामग्री, जलप्रदाय सामग्री कार्यों को आइटम रेट टेंडर की दर आमंत्रित करने पर विचार, बस स्टैंड शुल्क, सुलभ कंपलेक्स हड्डी चमड़ा के वार्षिक ठेका के संबंध में विचार, स्वच्छता हेतु आउटसोर्स पर कर्मचारी रखने जैसे मुद्दों को अस्वीकार कर दिया गया। श्रीमती वर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्व सीएमओ दिलीप पाठक के कार्यकाल के दौरान जो नामांतरण किए गए थे उन पर पुनः विचार करने का बिंदु भी शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि सीएमओ शिवी उपाध्याय के उदासीन रवैया के कारण नगर की सफाई व्यवस्था खराब है। इस कारण नगर में कचरे के जगह जगह ढेर लगे हुए हैं। परिषद की बैठक में जो भी बिन्दुओं का निर्णय किया जाता है उन बिन्दुओं पर सीएमओ द्वारा मनमर्जी से उपाध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों की शह पर कार्यवाही नहीं की जाती है। जिसके चलते आम जनता को लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।