महबूब खान
वीरांगना अवंती बाई लोधी गर्ल्स कॉलेज में लोधी समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न
-------
टीकमगढ़,10 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
09 फरवरी 2025 रविवार के दिन लोधी समाज की जिला स्तरीय बैठक बलिदान दिवस 20 मार्च को मनाये जाने को लेकर वीरांगना अवंतीबाई लोधी गर्ल्स कॉलेज टीकमगढ़ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल अधिवक्ता , मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी बसंतराम राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत तथा श्रीमती राघवेंद्र राजपूत, सुशीला राजपूत एवं दयाराम लखनलाल लोधी अलोक संघ रहे।
वरिष्ठ अधिकवक्ता ने विस्तार से कार्यक्रम कैसे भव्य रूप से मनाए जाए इस संबंध में मार्गदर्शन दिया। एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि में जो भी हूं समाज के सहयोग से आज इस पद पर हूं। समाज जो भी सहयोग की अपेक्षा मेरे से रखेगी में हर संभव पूरी करूंगी। जिससे कार्यक्रम सफल हो। इंजीनियर दुष्यंत सिंह ने कहा कि ग्राम स्तर तक अलग अलग समिति बनाई जाए और लोगो को जिम्मेदारी दी जाए एवं जिला स्तर ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी ले और जिले अध्यक्ष से बराबर संपर्क में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए। वरिष्ठ समाज सेवी राघवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हम लोगों को इस बार अनूठे तरीके से लोगो को पीले चावल देकर घर घर जाकर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देगे।
बैठक का संचालन कर रहे जुगल किशोर ने सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से परम सिंह , पप्पू, अमर सिंह , सतेंद्र लोधी, प्रीति लोधी निरपत, राजकुमार, मेडी बाबा, खूबचंद, आशीष, श्यामाचरण, धर्मसिंह, मानसिंह , रामबाघस आलोक संघ ,चन्द्रभान लोधी,देवेंद्र लोधी महाराज सिंह शैलेन्द्र भागचंद्र आदि शामिल रहे।