महबूब खान
सीआरसी छतरपुर ने किया निवाड़ी में एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम
-----
टीकमगढ़, 03 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
31 जनवरी 2025 को सीआरसी छतरपुर द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय मीटिंग हॉल निवाड़ी में एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्रह्मस्वरूप हंस मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत निवाड़ी रहे, जिनका स्वागत शंकर वरले ओरियंटेशन एंड मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर सीआरसी छतरपुर ने किया। तथा सीआरसी छतरपुर का परिचय दिया व दृष्टी बाधित दिव्यांगजनों को संचालित भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और राष्ट्रीय संस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।मुकेश कुमार पटेल, पुनर्वास अधिकारी सीआरसी छतरपुर ने कार्यक्रम का उद्वेश्य बताया और सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार की कार्यक्रमों तथा योजनाएं (पेंशन , राष्ट्रीय छात्र वृत्ति,फ्री कोचिंग, पीएम दक्ष प्रोग्राम, एडीप योजना, राष्ट्रीय वायो श्री योजना, दिव्य कला मेला) व दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 व कानून में प्रदत्त 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में बताया, सीआरसी के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रम, विशेष कोर्स की जानकारी दी, विष्णुशरण भार्गव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्य प्रदेश की विभिन्न योजनाओं को बताया, कार्यक्रम में प्रेमनारायण यादव वरिष्ठ पत्रकार निवाड़ी, विष्णुशरण भार्गव सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी निवाड़ी, धर्वेंद्र रैकवार दिव्यांग संस्था सदस्य , लखन प्रजापति एमआरसी निवाड़ी, हरिविष्णु तिवारी एमआरसी पृथ्वीपुर तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच , सचिव,रोजगार सहायक विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी व बड़ी संख्या में दिव्यांग और अभिभावक उपस्थित रहे सभी का आभार मुकेश कुमार पटेल पुनर्वास अधिकारी सीआरसी छतरपुर ने व्यक्त किया।