कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स (म.प्र.)06/02/2025
महबूब खान 
कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
-
टीकमगढ़,06 फरवरी 2025 
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
******************************
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के निर्मार्णाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्रोत्रिय ने जिले में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय नेे जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। नल जल योजनाओं की स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी के आधार पर टीकमगढ़ जिले के सभी विकासखण्ड़ों के कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समायावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत टीकमगढ़ जिले के कमांड क्षेत्र के सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने जिले की सभी निर्माण ऐजेन्सियों अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेकर कार्यों के प्रारंभ में आ रही बाधाओं को दूर कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालयों की कार्य प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को निर्धारित  समय पर गुणवत्ता पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पेयजल एवं सड़क निर्माण से संबंधित कार्य वर्षा के पूर्व अधिकारियों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीत कुमार धुर्वे, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग आईके शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनिल लगरखा, कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग दीपेन्द्र सिंह कुशवाहा, पीओ डूडा सुश्री शिवी उपाध्याय एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।